कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने अपने ऑफिशियल फेसबुक अकाउंट (Facebook Account) पर उन संदिग्धों की तस्वीरें जारी कर दी हैं. जिन्होंने ना केवल अस्पताल की शांति भंग की. बल्कि छात्रों और डॉक्टर्स (Students and Doctors) की आड़ में जमकर उत्पात मचाया है. कोलकाता पुलिस ने ये जो तस्वीरें जारी की हैं. उसमें जो लाल निशान के घेरे लगाए हैं कोलकाता पुलिस ने उन्हें ही उपद्रव का संदिग्ध माना है. एक एक कर आप इन तस्वीरों को देख सकते हैं. इनकी तादाद एक नहीं, दो नहीं, तीन नहीं बल्कि तकरीबन 70 है.
#KolkataDoctorCase #CulcuttaHighCourt #BreakingNewsKolkata #RGKarMedicalCollege #nursingdtaff #RGKarMedicalvvvideo #Attackonprotesters #protestersonRGKarhospital #KolkataNirbhayakand #kolkatadoctorcase #Kolkatapostmartemreport #kolkatadoctordeath
~HT.318~PR.87~ED.105~GR.125~